मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने 1,200 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण की अदायगी नहीं करने पर राज्य के सहकारी चीनी मिलों को नोटिस भेजा है।
एक अधिकारी ने बताया कि कुछ जिला सहकारी केंद्रीय (डीसीसी) बैंक विपक्षी कांग्रेस एवं राकांपा नेताओं के नियंत्रण वाले सहकारी चीनी मिलों द्बारा ऋण की अदागयी नहीं किए जाने की वजह से संकट में हैं।
राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुंगन्तीवार ने सहकारी विभाग को ऐसी सहकारी संस्थाओं द्वारा लिए गए ऋण और उनके द्बारा अब तक किए गए भुगतान के विवरण के साथ एक श्वेत पत्र लाने का निर्देश दिया है।
उक्त बैंक सोलापुर, वर्धा, नासिक, बुलढाना और उस्मानाबाद जिले के हैं।