तहलका टुडे टीम/रिज़वान मुस्तफ़ा
बाराबंकी – बाराबंकी के पूर्व सांसद पी एल पुनिया का सेवा भाव हमेशा दिल को छूने वाला रहा है,करोड़ो में से एक चुने जाने वाला आईएएस का अवाम की मदद और खिदमत के जज़्बे से हज़ारो आईएएस में से चीफ सेक्रेट्री की बुलन्दी पर पहुचने के बाद देवा महादेवा की सरज़मी बाराबंकी की अवाम की खिदमत में अपनी और अपने परिवार को ज़िंदगी वक़्फ़ करने वाले अब कारोना काल मे जिंदगियों बचाने के लिए कारोना किट बांटने के लिये आगे आकर सियासी हलकों में तहलका मचा दिया
मालूम हो पी एल पुनिया ऐसे ज़मीनी नेता है जिनके रिश्ते ज़िले में घर घर लोगो के दिलो में छाये हुए है।हमेशा ईद बकरीद होली दीवाली लोगो को मुबारकबाद,और अपनों को खो चुके लोगो के आँसू पोछकर उनको हिम्मत दिलाने और श्मशान घाट और कब्रिस्तान तक के आखिरी सफर में शामिल होंकर एक अपनाइयत देने का काम करते रहे है जो लोगो की दिलो में एक फरिश्ता सिफ़ात इंसान का मुकाम ले चुका है।
वो अलग बात है कि ज़ात पात और फिरकापरस्ती की आग में उनके खुलूस और जज़्बे को 3 बार एहसान फरमोशो के गुट ने मिलकर राख करने और उनके सियासी कलेवर को दफन करने में कोई कसर नही छोड़ी,लेकिन उनके मोहब्बत के जज़्बे से उसी ज़मीन से फिर लहलहाती हुई फसल खिदमात को अंजाम देने के लिये खड़ी हो जाती है। कोरोना महामारी में जब नेता अपने घरों से नही निकल रहे ,लोगो से मिलने से कतरा रहे है यहाँ तक लोगो से फोन नही उठा रहे है,उन हालात में गाँव गाँव कारोना किट बांटने के उस नेता के फैसले ने वो जो ना मौजूदा सांसद है ना विधायक है सियासी जगत में एक भूचाल खड़ा कर दिया है।
ओबरी आवास पर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन प्रभारी प्रदेशीय सचिव राहुल त्रिपाठी, पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा की मौजूदगी में डा पीएल पुनिया ने आज पत्रकारों से अपने ओबरी आवास पर मुख़ातिब होकर कहा
अब ग्रामीण अंचलो में बढ रहा है कारोना का प्रकोप ,गांवो में चिकित्सा संसाधनो और पर्याप्त जागरूकता के आभाव मे महामारी विकराल रूप धारण कर रही है प्रदेश सरकार आंकडे घटकर महामारी की भयावहता को दबाने की कोशिश कर रही है।
मगर बालू में दबी इंसानी लाशे, नदियो में बहते शव भाजपा सरकार की हकीकत बयां कर रहे है कि सरकार प्रदेश की आवाम को बेहतर स्वास्थ्य सेवाये देने में नाकाम रही है ऐसे नाजुक समय मे जब आवाम बिना दवा बिना आक्सीजन के दम तोड रही है तो कांग्रेस पार्टी जो सत्ता के लिये नही सेवा के लिये के लिए कदम उठाते हुए बाराबंकी जनपद सहित समस्त उत्तर प्रदेश मे प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर सेवा सत्याग्रह चलाकर कोरोना होम आइसोलेट मरीजो को डाक्टरो की सलाह पर कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट उपलब्ध कराकर उनके इलाज की व्यवस्था शुरू किया है।
इस सत्याग्रह के तहत जनपद में 10 हजार कोरोना उपचार किट तथा महामारी से बचाव सावधानी के पर्चे तथा सेनीटाइजर ग्रामीण अंचलो में पहुंचाकर महामारी से पीडित गरीब मजलूम आवाम को उपलब्ध कराकर महामारी से बचने की जानकारी दी जायेगी।
श्री पुनिया ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व0 राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई 2021 को समस्त ब्लाको में कारोना महामारी से पीडितो की मदद के लिये हेल्पलाइन न0 घोषित किये गये थे और अब देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर सेवा सत्याग्रह अभियान चलाकर महामारी से पीडित मरीजो को कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट उलपब्ध कराकर जन सामान्य की सेवा करने तथा आवाम को इस महामारी से बचाव तथा जागरूकता पैदा करने का कार्यक्रम शुरू किया गया है।
श्री पुनिया ने कहा कि देश तथा प्रदेश की भाजपा सरकार आवाम की रक्षा करने में असफल साबित हो चुकी है ऐसे समय में काँग्रेस पार्टी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुये सभी कांग्रेसजनो से अनुरोध करती है कि वो आगे बढकर जनजीवन तथा इस महामारी से अवाम की रक्षा का बीडा उठाये इसके तहत हमारी पहली जिम्मेदारी बनती है कि हम ग्रामीण अंचलो की आवाम को इस महामारी के प्रति जागरूक करे क्योकि इस महामारी से सबसे बडा बचाव जागरूकता है महामारी के लक्षण का एहसास होते ही तुरन्त एक्शन की जरूरत है क्योकि सही समय पर दवाई तथा उपचार से संक्रमण घातक नही हो पाता है बिना जरूरत घर से न निकले, लोगो से मिलने से परहेज करे , सैनेटाइजर, मास्क और मुंह पर गमछा का प्रयोग करे।
हमारी और कांग्रेस पार्टी की तरफ से ईश्वर से प्रार्थना करते है कि जो भी इस महामारी से ग्रसित है उन्हे जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले और आवाम से अपेक्षा है कि वैक्सीन लगवाकर कोविड 19 से बचाव नियमो का अक्षरशः पालन करे।