नई दिल्ली : पैट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें लगातार आसमान छूती जा रही हैं। एक दिन की राहत के बाद तेल कंपनियों ने पैट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में डीजल 11 पैसे और पैट्रोल 13 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में गुरुवार को पैट्रोल की कीमत बढ़कर 81 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं।
डीजल भी 73.08 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 81 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 88.39 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 82.87 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 81.59 रुपए प्रति लीटर,
हिमाचल प्रदेश में 82.05 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में यह 84.19 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल दिल्ली में 73.08 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 77.58 रुपए, कोलकाता में 74.93 रुपए, हरियाणा में 74.05 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 73.37 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 77.25 रुपए प्रति लीटर डीजल मिल रहा है।